About Us


आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है । मैं आचार्य कृष्ण कुमार शास्त्री पिछले 35 वर्षों से ज्योतिषीय एवं कर्मकांड के विषय में अपनी सेवाएं लोगों को प्रदान कर रहा हूं। लोक कल्याण के लिए एवं जन सुधार के लिए हमारे ऋषियों ने अनेक साधनों का उल्लेख किया है । जिन साधनों का प्रयोग करके व्यक्ति अपने आने वाले समय को सुधर सकता है।


हमारी सेवाओं में सर्वप्रथम ज्योतिष की सेवा आती है । जिसमें हमने ज्योतिष संबंधी आने वाली समस्याओं का निवारण किया है और व्यक्ति के आने वाले भविष्य को सुधारने के लिए ज्योतिष उपाय का उल्लेख किया है । हम प्रश्न कुंडली, लग्न कुंडली ,भाग्य फलादेश, कुंडली मिलान एवं अंक ज्योतिष के बारे में विचार करते हैं । जिसमें मनुष्य के कारोबार, संतान सुख , वैवाहिक सुख एवं शरीर का विचार किया जाता है।‌


हमारे द्वारा कर्मकांड की सेवा प्रदान की जाती है । जिसमें 16 प्रकार के संस्कारों का उल्लेख किया जाता है। व्यक्ति के जीवन यापान के उपाय शास्त्रों में उल्लेख किए गए हैं उन सब को सुख प्राप्ति के लिए शास्त्र विधि के अनुसार कर्मकांड के द्वारा करते हैं । जैसा कि गृह प्रवेश मुहूर्त, नवग्रह शांति, क्रूर ग्रहों की दशा के अनुसार जप एवं दान , निकृष्ट ग्रहों के उद्धार के लिए महामृत्युंजय आदि पाठ एवं निस्संतान के लिए संतान गोपाल आदि उपाय और जीवन को सुखमय बनाने के लिए जन्म कुंडली में कालसर्प आदि दोषों का निवारण गंडमूल शांति आदि कर्मकांड का उल्लेख एवं शास्त्रीय विधि से उपाय किए जाते हैं।


हमारे यहां श्रीमद् भागवत आदि जो कथाएं हैं वह की जाती है क्योंकि इससे व्यक्ति के आध्यात्मिक ,मानसिक एवं आधिदैविक जो कष्ट है उनसे निवृत्ति होती है सदाचार सद्भावना की प्रवृत्ति होती है व्यक्ति अपने मानव मूल्य को जानने के लिए इन कथाओं का पान करता है हमारे यहां हरिवंश पुराण , देवी भागवत, श्रीमद् भागवत महापुराण, शतचंडी यज्ञ एवं रामायण कथाएं की जाती हैं । जिससे मानव जीवन का कल्याण हो ।  सद्गति की प्राप्ति हो ।  अच्छे आदर्श एवं उद्देश्य को व्यक्ति प्राप्त करें ।  इसका प्रचार किया जाता है।

whatsapp