Blog
◦•●◉✿ ⤷ॐ⤶ ✿◉●•◦ :-
दोस्तों 2 अप्रैल को बुध ग्रह मेष राशि में वक्री होंगे और 9 अप्रैल को मीन राशि में प्रवेश करेंगे। 13 अप्रैल को सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करेंगे । 23 अप्रैल को मंगल मीन राशि में प्रवेश करेंगे। गुरु मेष, शनि कुंभ, राहु मीन एवं केतु कन्या में पहले ही विराजमान है । जिस कारण प्रत्येक राशि को अच्छा या बुरा प्रभाव आने वाला है जानते हैं की इन ग्रहों का अप्रैल महीने में 12 राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा ।
•——————•°•✿•°•——————•
* मेषराशि:- 13 अप्रैल तक मेष राशि के लिए समय अनुकूल नहीं है कारोबार में विघ्न , व्यर्थ का वाद विवाद ,स्वास्थ्य निर्बल, मन में असंतोष रहेगा 14 अप्रैल के बाद मानसिक स्थिति में सुधार होगा।शरीर स्वस्थ, पारिवारिक सुख, आर्थिक विकास एवं यात्रा से लाभ मिलेगा ।
•——————•°•✿•°•——————•
* वृषभ राशि:- संपत्ति विवाद, संतान से कष्ट,कारोबार में अनेक समस्याएं ,व्यर्थ में खर्च होगा । 13 अप्रैल के बाद कारोबार में सुधार होगा। मुकदमे में विजय मिलेगी। रोग से निवृत्ति होगी।सफेद वस्तु के दान से लाभ होगा ।
•——————•°•✿•°•——————•
* मिथुन राशि:- अपनी वाक् पटुता से कारोबार में अच्छी उन्नति करेंगे। रोग शत्रु शांत रहेंगे। 14 अप्रैल के बाद प्रशासन के सहयोग से पदोन्नति के योग हैं आर्थिक स्थिति मजबूत होगी प्रेम संबंध में सफलता मिलेगी यात्राएं लाभकारी होंगी। खानपान का ध्यान रखें । अन्यथा हानि के योग हैं। रिश्तेदारी में कार्य विचार कर करें।
•——————•°•✿•°•——————•
* कर्क राशि:-अप्रैल के महीने में स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कारोबार में अच्छी उन्नति मिलेगी । मान सम्मान की प्राप्ति होगी । आर्थिक स्थिति कुछ निर्बल रहेगी । कारोबार में बदलाव के योग बनते हैं । जीवनसाथी से कलह हो सकता है। 14 अप्रैल के बाद अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ सकता हैं।सावधान रहिए। व्यर्थ में वाद विवाद ना करें ।
•——————•°•✿•°•——————•
* सिंह राशि:- अप्रैल के महीने में संभल कर चलना होगा । जीवनसाथी से कलह ,संतान सुख में कमी कारोबार में विघ्न एवं यात्रा में हानि के योग हैं । 13 अप्रैल के बाद स्थिति में कुछ सुधार आएगा । शरीर निरोग होगा । कारोबार में भी उन्नति मिलेगी। शनि मंगल दुर्घटना का योग देते हैं इसलिए वाहन सावधानी से चलाएं।
•——————•°•✿•°•——————•
* कन्या राशि:- अप्रैल का महीना आर्थिक स्थिति को कमजोर करेगा । जीवन साथी से झगड़ा होगा । राज दंड का भय बना रहेगा । 24 अप्रैल के बाद कष्ट से मुक्ति मिलेगी । शिक्षा में रुचि बढ़ेगी । कारोबार में उन्नति होगी एवं नौकरी में भी पदोन्नति के योग हैं।
•——————•°•✿•°•——————•
* तुला राशि:-अप्रैल के महीने में कारोबार में उन्नति,धन लाभ,पढ़ने में रुचि, कला में ख्याति, मान सम्मान की प्राप्ति, रोग और शत्रु शांत रहेंगे। 13 अप्रैल से कुछ हानि के योग हैं । संतान से कष्ट, कारोबार में कमी आएगी । 23 अप्रैल के बाद कारोबार में सुधार होगा यश और मान की प्राप्ति होगी।
•——————•°•✿•°•——————•
* वृश्चिक राशि:- कारोबार में सफलता मिलेगी । मानसिक, शारीरिक , जीवनसाथी तथा संतान से सुख मिलेगा । प्रेम संबंध मजबूत होंगे। 13 अप्रैल के बाद सुख समृद्धि में कमी आएगी । अपने लोगों से विरोध होगा । कारोबार में भी उलझने आएगी । 24 अप्रैल के बाद समय अनुकूल है पदोन्नति के योग हैं । यात्राओं में दुर्घटना से बचाव करना होगा ।
•——————•°•✿•°•——————•
* धनु राशि:- अप्रैल के महीने में मकान सुख का योग बनता है । आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा । उत्तम व्यक्तियों से मुलाकात होगी । वार्तालाप से कारोबार में उन्नति आएगी । संतान के दायित्व की पूर्ति होगी । प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी । 23 के बाद अपने लोग विरोध करेंगे और कारोबार में भी कुछ कमी आएगी।
•——————•°•✿•°•——————•
* मकरराशि:- अप्रैल के महीने में परिश्रम और साहस में कमी होगी खर्च अधिक होगा परिवार में झगड़ा, डर एवं सुख शांति का अभाव होगा । शारीरिक पीड़ा के कारण मन अशांत रहेगा। 24 अप्रैल के बाद विवाहित जीवन में सुख प्राप्त होगा । अपनी जिद्द को त्यागे अन्यथा हानि के योग हैं ।
•——————•°•✿•°•——————•
* कुंभ राशि:- अप्रैल का महीना उत्तम सुख देने वाला है संतान से सुख मिलेगा नए स्थान का परिवर्तन होगा सद् व्यवहार के कारण कारोबार में अच्छी उन्नति मिलेगी । 24 अप्रैल के बाद उलझने उत्पन्न होगी जिससे कारोबार पर भी असर आएगा । चोरी से सावधान । प्रत्येक कार्य में उन्नति पाने के लिए क्रोध को शांत करना होगा।
•——————•°•✿•°•——————•
* मीन राशि:- अप्रैल में अपने लोगों से विरोध हो सकता है जिसके कारण खर्च अधिक होगा । कारोबार में कमी आएगी धन हानि के योग है। 13 अप्रैल के बाद स्थिति और बिगड़ सकती है शरीर में रोग उत्पन्न होंगें। पदोन्नति में भी रुकावट आएगी । 24 के बाद सुधार की स्थिति बनेगी । व्यवहार में अंतर लाएं सुख शांति एवं कारोबार की प्राप्ति होगी।
Also Read : chandra grahan march 2024 : होली के दिन चन्द्र ग्रहण
•——————•°•✿•°•——————•
नोट:- यह विश्लेषण गोचर ग्रह स्थिति के अनुसार है अगर आप अपने बारे में विशेष जानना चाहते हैं और किसी की राशि में ग्रह दशा अनुकूल नहीं है तो उसका उपाय जानने के लिए आप कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं ।
***** धन्यवाद - नमस्कार *******